श्याम प्यारे की है सरकार लिरिक्स Shyam Pyare ki hai Sarkar Lyrics
अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए कुछ अत्यंत नवीन सुंदर भजन गाने के बोल खोज रहे हैं?
Shyam Pyare ki hai Sarkar Lyrics जिसे ममता भारती/Mamta Bharati के द्वारा गाए जाने वाली मधुर स्वर से सुशोभित और दिल को छू लेने वाले भजन,
"सरकार श्याम की" लिरिक्स भजन गीत है!
आइए देखते हैं हिंदी भजन के बोल"श्याम प्यारे की है सरकार हमें डर काहे को लिरिक्स"
बोल(lyrics)
श्याम प्यारे की है सरकार हमें डर काहे को,
काहे को डर काहे को नीले वाले की है सरकार,
हमें डर काहे को,
धन दौलत और माल खजाना मुझको श्याम न चाहिए,
इस जीवन की एक ही इच्छा घर मेरे भी आइए,
अपनों श्यामो....
हो अपनों श्यामो धड़ी है सरकार,
हमें डर काहे को,
जो भी सेवा बनी है हमसे उसको तुम स्वीकार करो,
दास तेरे दरबार खड़े हैं सर पर दया का हाथ धरो,
बाबा सब पर.......
हो बाबा सब पर लूटा वे अपनों प्यार,
हमें डर काहे को,
सेठों का तू सेठ कहाई लखदातार कहाता है,
द्वार पर जो भी रोता आए हंसता हंसता जाता है,
पल में दुखियों की......
पल में दुखियों की सुन ले पुकार हमें डर काहे को,
जिसको मिली है श्याम चाकरी वही तो किस्मत वाला है,
पल में कष्ट मिटाए सबकी यही ओ खाटू वाला है,
राज कहता है.......
राज कहता है बारंबार हमें डर काहे को,
काहे को डर काहे को,
नीले वाले की है सरकार हमें डर काहे को।
इस भजन गीत के माध्यम से आपने हिंदी भाषा को
आपके मन पसंदीदा हिंदी भजन और बोल के नियमित रूप से पढ़ने के लिए इस साइट पर"shribhajanlyrics"आते रहें।
Comments 0
EmoticonEmoticon