मेरे बालाजी महाराज लिरिक्स/Mere Balaji Maharaj Lyrics By Surbhi Chaturvedi
Surbhi chaturvedi bhajan lyrics
हो मेरे बालाजी महाराज,महाराज
जयकारा गूंजे गली गली..
हो मेरे बालाजी, श्री बालाजी,
मेरे बालाजी महाराज, महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली..
हो दरबार लगे प्यारा प्यारा,
तूं है भक्तो का रखलावा,
हो तेरे चरणों में, तेरे चरणों में,
तेरे चरणों में संसार,
जयकारा गूंजे गली गली..
हो घट घट वासी अन्तर्यामी,
बाल वीर सकल जग के स्वामी,
श्री राम के, प्रभु राम के,
श्री राम के पहरेदारे, हां पहरेदारे,
जयकारा गूंजे गली गली..
हां जब नाम कान से सुन पावें
हांजी भूत पिशाच निकट नहीं आवे
हो देते सोठ, देते सोठ,
देते सोठों की हमारे, हमारे,
जयकारा गूंजे गली गली,
हो तुम ज्ञानवान बलधारी हो..
हो सदा दिन दुख हितकारी हा..
हो..शिव शंकर के, शिव शकर के,
शिव शंकर के अवतारी,
जयकारा गूंजे गली गली..
राम, राम, राम, राम
Mere Balaji Maharaj Lyrics By Surbhi Chaturvedi Bhajan Video
Song Details
Title :- Shri Balaji Maharaj
Singer :- Surbhi Chaturvedi
Lyrics:- Traditional
Music:- Lakhdatar (9867050005)
Label:- Lakhdatar Music&films
Comments 0
EmoticonEmoticon