सांवरा जरूर आयेगा भजन लिरिक्स Sanwara Jrur Aayega Bhajan Lyrics [Kemita Rathore]
हमने इस विशेष "सांवरा जरूर आयेगा लिरिक्स" भजन के अत्यंत महत्वपूर्ण भजन के बोल इस साइट पर साझा किए हैं। यह भजन हमारे दिलों को स्पर्श करता है, और भगवान के दिव्य चरणों की श्रद्धा और समर्पण करता है।सांवरा जरूर आयेगा लिरिक्स जैसे कि आराधना, पूजा, और समर्पण के समय। इन Kemita Rathore New Song भजन के बोल हमारे मन, शरीर, और आत्मा को आध्यात्मिक शांति का अहसास कराते हैं। हमारा मकसद है कि आप इन भजन के बोल का आनंद लें, और अपने आत्मा को इस दिव्य गीत के माध्यम से पवित्र बनाएं। यह भजन न केवल आपकी आध्यात्मिकता को गहरा करेगा, बल्कि आपको दिव्य और सच्चे प्रेम की अनुभूति दिलाएगा। इस साइट पर खाटू श्याम जी के भजन हिंदी में लिखे हुए बोल को प्राप्त करने का सुनहरा मौका प्रदान करते हैं, जिससे आप भगवान के सच्चे प्यार और सान्त्वना का अनुभव कर सकते हैं।
श्याम बाबा भजन लिरिक्स इन हिंदी
कहें तूं रोका कर ले भरोसा,
सांवरा जरूर आएगा,
बिगड़ी बनाने लाज बचाने,
सांवरा जरूर आएगा,
श्याम धनी की शरण में है तू काहे घबराए,
इसके होते बाल-बांका तेरा हो पाए,
सुख-दुख के मौसम यूं ही आए और जाए,
आंखों में पानी देखेगा दानी,
सांवरा जरूर आएगा,
तेरी चिंता करने वाला है खाटू में बैठा,
उसका साया तेरे सिर पर हर पल ही रहेता,
जो होता है होने दे क्यों इतना तूं डरता,
खाटू से चल के लीले पे चढ़ के,
सांवरा जरूर आएगा,
इतिहास गवाह है श्याम धनी ने लाखों को तारा,
इसके भरोसे रहने वाला कभी नहीं हारा,
सोप दे इसके हाथों में सोनू सुख-दुख सारा,
साथी तुम्हारा देगा सहारा,
सांवरा जरूर आएगा।
यह भी आपको जरूर पसंद आएगा:
Comments 0
EmoticonEmoticon