बड़ी दूर से आया हूं लिरिक्स Badi Door Se Aaya Hu Lyrics संजय मित्तल
दूर से आया हूं भजन सॉन्ग लिरिक्स Badi Door Se Aaya Hu Song Lyrics |Full HD Video by Sanjay Mittal
मतलब के दुनिया से हार कर,
आया हूं मैं श्याम..
बड़ी दूर से आया हूं सांवरे,
कहने दिल की बात,
लाज रखो मेरे श्याम,
मैं तो हूं दीन अनाथ ,
कहांते हो तुम दीनानाथ,
लाज रखो मेरे श्याम..
गम के थपेड़ों से हरदम ही हारा हूं,
अपनों में रहकर भी मैं बेसहारा हूं
तुमसे तो ना कुछ भी छिपे हैं,
श्याम मेरे हालात,
लाज रखो मेरे श्याम..
दुनिया के आंखों में,
चुभने लगा हूं मैं,
अपने ही साए से,
डरने लगा हूं मैं,
आंखों से भी होने लगी,
अब अश्कों की बरसात,
लाज रखो मेरे श्याम..
आशु ही है केवल,
तुम्हें भेंट चढ़ाने को,
अब थाम लो आके,
मां-बाप दीवाने को,
झोली मोहित की डाल दो,
प्रेम की बस सौगात,
लाज रखो मेरे श्याम..
मैं तो हूं दीन अनाथ,
कहा ते हो तुम दीनानाथ,
लाज रखो मेरे श्याम..
"बड़ी दूर से आया हूं भजन,Badi Door Se Aaya Hu Bhajan ऐसे ही सुंदर भजन Letest Bhajan Lyrics।, Hindi Bhajan Lyrics,sanjay mittal bhajan देखने के लिए (shribhajanlyrics) साइट पर विजिट जरूर करते रहें !
Comments 0
EmoticonEmoticon