ये मोर छड़ी बाबा की मेरे साथ में रहे लिरिक्स Ye Morchadi Baba Ki Mere Sath Me Rahe Lyrics | Mamta Bharti
हमारी हिन्दी भजन साइट आपको आनंददायक और मन को शांत करने वाले हिन्दी भजनों का एक विशाल संग्रह प्रदान करती है। यहां आपको आध्यात्मिकता, भक्ति और हिन्दी भजनों के साथ भजनों के गीतों, बोलों और आराधना के लिए भी खोज कर सकते हैं जैसे कि पूजा, ध्यान, सत्संग या भक्ति कार्यक्रम। हमारा मकसद है आपको श्रद्धा और आनंद से भरे हृदय से इस साइट का आनंद लेने में मदद करना है, भजन के बोल"ये मोर छड़ी बाबा की मेरे साथ में रहे Ye Morchadi Baba Ki Mere Sath Me Rahe" जिसे Music दिया है Lovely Sharma, लिखा है JS Choudhary ने और "ममता भारती"के द्वारा गाए जाने वाले मधुर स्वर से सुशोभित और दिल को छू लेने वाले श्याम भजन है "ये मोर छड़ी बाबा की लिरिक्स" आइए देखते हैं हिंदी भजन/भक्ति भजन।
ये मोर छड़ी बाबा की मेरे साथ में रहे लिरिक्स Ye Morchadi Baba Ki Mere Sath Me Rahe Lyrics
ये मोर छड़ी बाबा की मेरे साथ में रहे,
जरा तूफानों से कह दो की औकात में रहे,
नहीं मोर छड़ी मामूली जिसको श्याम पकड़ कर बैठा,
देव जहां में जितने सबसे बढ़-चढ़कर के बैठा,
जो हाथ है सबसे लंबे उस हाथ में रहे,
जरा तूफानों से कह दो की औकात में रहे,
देखा जो करिश्मा इनका हमें हुआ भरोसा पूरा,
बिगड़ी बात बनाए छोड़ें काम ना कोई अधूरा,
हम आंखें नीचे मस्ती में दिन रात में रहे,
जरा तूफानों से कह दो की औकात में रहे,
हम भक्त हैं श्याम धणी के और मोर छड़ी दीवाने,
जब भी देखते इसको तो लगते हैं सर को झुकाने,
रहे श्याम धणी मेरे दिल में और आंख में रहे,
जरा तूफानों से कह दो की औकात में रहे,
अगर नहीं भरोसा तुमको तो टकरा करके देखो,
बनवारी मुड़ जाएगी तुम घबरा करके देखो,
ताकत तू फांसी लड़ने की हर पाख में रहे,
जरा तूफानों से कह दो की औकात में रहे,
इसे भी जरूर देखें:
- श्याम आ जाइये भजन लिरिक्स Bhakto Ne Hil Milkar Utsav Manaya Hai Bhajan Lyrics
- हार को अपनी भूल गया प्रभु जबसे तेरा साथ मिला भजन लिरिक्स Jabse Tera Saath Mila Bhajan Lyrics
- क्या पाया क्या छोड़ा भजन लिरिक्स Kya Paya Kya Chhoda Bhajan Lyrics
- श्याम से बंधन ये रिश्ता टूटे ना लिरिक्स Shyam Se Bandhan Ye Rishta Tute Na Lyrics
हम यहां विभिन्न आध्यात्मिक गुरुओं, संतों और भजन गायकों द्वारा गाए जाने वाले प्रसिद्ध हिंदी भजनों के लिरिक्स साझा करते हैं। आप इस वेबसाइट(shribhajanlyrics)पर अपने पसंदीदा भजनों के गीतों के लिरिक्स की खोज कर सकते हैं और उन्हें आसानी से पढ़ सकते हैं। अगर आप को यह भजन लिरिक्स पसन्द आए तो आपने दोस्तों को शेयर जरुर करें साथ ही आपकी को सुझाव या शिकायत है तो हमें ईमेल करें। धन्यवाद!
Comments 0
EmoticonEmoticon