तुम पे है विश्वास बिहारी लाज नहीं जाने देना लिरिक्स Tum Pe Hai Vishwas Bihari Lyrics By Sanjay Kumar
हमारी हिन्दी भजन साइट आपको आनंददायक और मन को शांत करने वाले हिन्दी भजनों का एक विशाल संग्रह प्रदान करती है। यहां आपको आध्यात्मिकता, भक्ति और हिन्दी भजनों के साथ भजनों के गीतों, बोलों और आराधना के लिए भी खोज कर सकते हैं जैसे कि पूजा, ध्यान, सत्संग या भक्ति कार्यक्रम। हमारा मकसद है आपको श्रद्धा और आनंद से भरे हृदय से इस साइट का आनंद लेने में मदद करना है, भजन के बोल "तुम पे है विश्वास बिहारी लाज नहीं जाने देना लिरिक्स Tum Pe Hai Vishwas Bihari Lyrics "Music दिया है निमेश सोनी, जिसे लिखा और गाया है "संजय कुमार"के मधुर स्वर से सुशोभित और दिल को छू लेने वाले विश्वास बिहारी भजन लिरिक्स है, आइए देखें "Latest Shyam Bhajan Lyrics" हिंदी भजन/भक्ति भजन ।
तुम पे है विश्वास बिहारी लाज नहीं जाने देना लिरिक्स Tum Pe Hai Vishwas Bihari Lyrics
जग के झूठे मोह माया ने,
मुझको ऐसा घेर लिया,
जग के झूठे मोह माया ने,
जिसको मैंने अपना माना,
उसने भी मुंह फेर लिया,
बन बेसहारा सारण पड़ा हूं,
चरण में अपने जगह देना,
तुम पे है विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना,
लाख तूफा आंधी आए,
आच नहीं आने देना,
तुम पे है विश्वास मुरारी,
लाज नहीं जाने देना,
लाज का बैरी बना जबाना,
लाज तुम्हारे हाथ है,
विपदाओं से क्यों घबराऊ,
तू जो मेरे साथ है,
बीच भंवर में नाव ये डोले,
इसको किनारा दे देना,
तुम पे है विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना,
जिन आंखों में लाज के जैसा,
हरदम चुभता रहता हो,
उन नजरों से नजरें मिला कर,
जय श्री श्याम कहता हूं,
द्वार खड़ा है कुमार कन्हैया,
मुझको सहारा दे देना,
लाज नहीं जाने देना,
तुम पे है विश्वास बिहारी Tum Pe Hai Vishwas Bihari video
- श्याम आ जाइये भजन लिरिक्स Bhakto Ne Hil Milkar Utsav Manaya Hai Bhajan Lyrics
- सारे जग में डंका बाजे मेरे खाटू वाले का Danka Baaje Mere Khatu Wale Ka Bhajan Lyrics
- हार को अपनी भूल गया प्रभु जबसे तेरा साथ मिला भजन लिरिक्स Jabse Tera Saath Mila Bhajan Lyrics
- क्या पाया क्या छोड़ा भजन लिरिक्स Kya Paya Kya Chhoda Bhajan Lyrics
हम यहां विभिन्न आध्यात्मिक गुरुओं, संतों और भजन गायकों द्वारा गाए जाने वाले प्रसिद्ध भजनों के लिरिक्स साझा करते हैं। आप इस वेबसाइट(shribhajanlyrics)पर अपने पसंदीदा भजनों के गीतों के लिरिक्स की खोज कर सकते हैं और उन्हें आसानी से पढ़ सकते हैं। अगर आप को यह भजन लिरिक्स पसन्द आए तो आपने दोस्तों को शेयर जरुर करें साथ ही आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें ईमेल करें। धन्यवाद!
Comments 0
EmoticonEmoticon