सुन रे कान्हा राधा बावरी भजन लिरिक्स Sun Re Kanha Radha Bawri Bhajan Lyrics | Radha Krishna Bhajan | MS Moyal
हमारी हिन्दी भजन साइट आपको आनंददायक और मन को शांत करने वाले हिन्दी भजनों का एक विशाल संग्रह प्रदान करती है। यहां आपको आध्यात्मिकता, भक्ति और हिन्दी भजनों के साथ भजनों के गीतों, बोलों और आराधना के लिए भी खोज कर सकते हैं जैसे कि पूजा, ध्यान, सत्संग या भक्ति कार्यक्रम। हमारा मकसद है आपको श्रद्धा और आनंद से भरे हृदय से इस साइट का आनंद लेने में मदद करना है, भजन के बोल"सुन रे कान्हा राधा बावरी भजन लिरिक्स Sun Re Kanha Radha Bawri Bhajan Lyrics" जिसे Lyrics & Composer "M.S. Moyal" के द्वारा गाए जाने वाले मधुर स्वर से सुशोभित और दिल को छू लेने वाले विष्णु महामंत्रा लिरिक्स है "राधे कृष्णा भजन लिरिक्स" आइए देखते हैं हिंदी भजन लिरिक्स।
सुन रे कान्हा राधा बावरी भजन लिरिक्स Sun Re Kanha Radha Bawri Bhajan Lyrics
सुन रे कान्हा राधा बावरी कोई तेरी याद में,
आजा रे कान्हा राधा उड़ी के मधुबन के बाग में,
सुन रे कान्हा राधा बावरी,
तेरे बिन सुन ओ सांवरिया रास कोई रचावे,
तेरी मीठी मुरली सांवरा सबके मन में भावे,
सखी सहेली तन्ने पुकारे सांवरिया दिन रात रे
आजा रे कान्हा राधा उड़ी के मधुबन के बाग में,
सुन रे कान्हा राधा बावरी,
सुख-दुख रो तू साथी बन के क्यों बढ़ा गयो दूरी,
तीनो लोक रो स्वामी होगे है तेरी मजबूरी,
दे भरोसो मन्ने सांवरिया छोड़ गई ओ साथ रे,
आजा रे कान्हा राधा उड़ी के मधुबन के बाग में,
सुन रे कान्हा राधा बावरी,
तेरे भरोसे बैठे सांवरा तेरी राधा प्यारी,
तेरे प्रेम में सुध बुध भूली कोयल अर्जी गुजारी,
बीच भंवर में पोता खावे मेरे ही रेडी नाभ रे,
आजा रे कान्हा राधा उड़ी के मधुबन के बाग में,
सुन रे कान्हा राधा बावरी,
हम यहां विभिन्न आध्यात्मिक गुरुओं, संतों और भजन गायकों द्वारा गाए जाने वाले प्रसिद्ध हिंदी भजनों के लिरिक्स साझा करते हैं। आप इस वेबसाइट(shribhajanlyrics)पर अपने पसंदीदा भजनों के गीतों के लिरिक्स की खोज कर सकते हैं और उन्हें आसानी से पढ़ सकते हैं। अगर आप को यह भजन लिरिक्स पसन्द आए तो आपने दोस्तों को शेयर जरुर करें साथ ही आपकी को सुझाव या शिकायत है तो हमें ईमेल करें। धन्यवाद!
Comments 0
EmoticonEmoticon