तेरा दर मिल गया मुझको लिरिक्स Tera Dar Mil Gaya Mujhko Lyrics (Raj Pareek)
तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो।
तेरी कृपा से चलता है गुजारा हो तो ऐसा हो ।।
जमाने में नहीं देखी कोई सरकार इन जैसी।
हमें ये नाज है मालिक हमारा हो तो ऐसा हो।
तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो।।
ये हर दिल कि तमन्ना है तेरी चौखट पे दम निकले।
रहे तू सामने मेरे नजारा हो तो ऐसा हो।
तेरा दर मिल गया मुझको,सहारा हो तो ऐसा हो।।
किसी ने नौकरी मांगी,किसी ने चाकरी मांगी।
मेरा तो बाप ही तू है, सितारा हो तो ऐसा हो।
तेरा दर मिल गया मुझको,सहारा हो तो ऐसा हो।।
गया ना लौट कर खाली जो आया मांगने तुम से।
दिया औकात से ज्यादा द्वारा हो तो ऐसा हो।
तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो।
Song Details
Singer - Raj Pareek
Lyrics & Additional Lyrics - Traditional & Raj Pareek
Music - Nitesh Sharma & Pritam Chowdhury
Mixed & Mastered - Pritam Chowdhury
Vocals Recorded @ RP Studios by Abhishek Prajapati
Director & Editor - Akash Sharma
Assistant Director - Sujit Shaw
Dop - Prashant (Mib)
Second Dop - Priyanshu Singh
Makeup & Hairstylist - Soumen Sengupta
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
Comments 0
EmoticonEmoticon