मेरा श्याम आएगा लिरिक्स Mera Shyam Aayega Lyrics
गम की अंधेरों में जब तू घिर जाएगा,
बनकर के रोशनी मेरा श्याम आएगा,
आएगा लीले पे होके सवार,
सांवरा दूर करेगा अंधकार,
तुझे नजर ये आएगा तेरी परछाई,
ये साथ निभाएगा तेरा कठिनाई में,
जब भी तेरे ऊपर कोई दुख मॉडरायेगा,
बनकर के रोशनी मेरा श्याम आएगा,
ये अंधे की लाठी ये बल कमजोड़ों का,
बाबा ने साथ दिया सदा अपने बच्चों का,
तुझे हार जाने का जब ख्वाब सताएगा,
बनकर के रोशनी मेरा श्याम आएगा,
घबराना मत माधव तू मुश्किल से डर के,
तेरे साथ चलेगा ये कंधा मिलाकर के,
तुझको तेरी मंजिल तक ये पहुंचाएगा,
बनकर के रोशनी मेरा श्याम आएगा,
गम के अंधेरों में जब तू घिर जाएगा,
बनकर के रोशनी मेरा श्याम आएगा,
Song Details
Title :- Mera Shyam Aayega
Singer :- Durga Gamad (9893003643)
Lyrics:- Abhishek Sharma " Madhav "
Music:- Dipankar Saha
Video:- Deepak Creations
Producers: Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label: Lakhdatar Music&films
Comments 0
EmoticonEmoticon