अगर भगवान को पाना है लिरिक्स Agar Bhagwan Ko Pana Hai Lyrics | Priyamvada & Sanyukta Tiwari
Agar Bhagwan Ko Pana Hai Lyrics
अगर भगवान को पाना है तो,
मन साफ कर पहले-४
अटल विश्वास कर दिल में,
भ्रम का त्याग कर पहले
अगर भगवान को पाना है तो,
मन साफ कर पहले,
बसा ले मन के मंदिर में,
बसे आके रसाई में,
झलक उनकी देखें हरजा,
झलकता वो सच्चाई में,
दसों इंद्री को वस करके सही,
अनुराग कर पहले,
अगर भगवान को पाना है तो,
मन साफ कर पहले,
ये माया मोह के चक्कर से रहना दूर ही होगा,
तू बेशक प्यार फिर तेरा उन्हें मंजूर ही होगा,
असर इतना हुआ हुमी वो आये भाग कर पहले,
अगर भगवान को पाना है तो,
मन साफ कर पहले,
है करना इश्क भगवान से,
ना समझो खेल है प्यारे,
लगाना चौके बाजी है,
तभी हो मिल ले प्यारे
दौलत की निंदा करें,
लख जग कर पहले
अगर भगवान को पाना है तो,
मन साफ कर पहले,
है भूखा प्रेम का भगवान रे जाने,
जिसका जी चाहे,
है मुक्ति का सुगम मार्ग बना ले,
जिसका जी चाहे,
सबक सुंदर कवि सूरज का नादान,
याद कर पहले,
अगर भगवान को पाना है तो,
मन साफ कर पहले-३
अटल विश्वास कर दिल में,
भ्रम का त्याग कर पहले
अगर भगवान को पाना है तो,
मन साफ कर पहले।
Song : Details
Song : Agar Bhagwan Ko Pana Hai
Singer : Priyamvada & Sanyukta Tiwari
Lyricist : Late Kavi Suraj
Video : Sachin Studio JBP
Comments 0
EmoticonEmoticon