Ad

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

श्री राम भजन लिरिक्स जिसे बहुत ही सुंदर और मीठे स्वर मे Palak Muchhal ने गाया है,जय श्री राम भजन लिखा है पलक मुछल इस श्री राम भजन को काफी लोगों ने पसंद किया है।

Jai Shri Ram Lyrics by Palak Muchhal

बनेंगे बिगडे काम,
जय श्री राम,
सबसे सुंदर नाम,
जय श्री राम,
हाँ  जय श्री राम,

होंगे वही जो रचते हैं श्री राम,
दो आखर में बसे चारो धाम,
जय श्री राम,
सुबह से लेकर शाम,
जय श्री राम,
सबसे सुंदर नाम,
जय श्री राम,
हो जय श्री राम,

अंतर मनसे मैं तो सुमिरन करती हूं,
आंखें बंद कर उनका दर्शन करती हूं,
कण कण में बसता है मेरे राम,
संकट में लेंगे वो मुझको थाम,
जय श्री राम,
हं जय श्री राम,
सबसे सुंदर नाम,
जय श्री राम,

मर्यादा का पाठ पढ़ने आये हैं,
अंजनि पुत्र पवन सुत जिनके साए हैं,
केवट के सबरी के भी है राम,
तेरे मेरे सबके मन का नाम,
जय श्री राम,
रघुपति राघव नाम,
जय श्री राम,
हो सबसे सुंदर नाम,
जय श्री राम,
हो जय श्री राम,

राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,

Comments 0

Ad