आयो फागण मास रंगीलो क्यों तू देर लगावे है लिरिक्स Aayo Fagun Maas Rangilo Lyrics
आयो फागण मास रंगीलो क्यों तू देर लगावे है लिरिक्स Aayo Fagun Maas Rangilo Lyrics के साथ ऑफिशियल वीडियो देखें
यह भजन अत्यंत ही नवीन खूबसूरत भजन गाने का बोल है, इस भजन का बोल/lyrics "आयो फागण मास रंगीलो क्यों तू देर लगावे है |Aayo Fagun Maas Rangilo"यह भजन Aditi Parashar (Agra) के द्वारे गाए जाने वाले मधुर स्वर से सुशोभित भजन बोल है, आयो फागण मास रंगीलो क्यों तू देर लगावे है लिरिक्स Aayo Fagun Maas Rangilo Lyrics इस भजन को यूट्यूब पर बहुत ही वायरल किया जा रहा है l
यह बाबा श्याम जी का भजन बहुत ही मनमोहक भजन है इस भजन को लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है हमें उम्मीद है कि यह श्याम भजन आपको भी पसंद आएगा।
बोल (lyrics)
आयो फागण मास रंगीलो,
क्यों तू देर लगावे है,
मंदिर बाहर आजा सांवरे,
काहे घबरावे है,
आयो फागण मास रंगीलो,
क्यों तू देर लगावे है,
दूर-दूर से सेवक आया,
भाती भाती का रंग है ले आया,
मारा हाथ से लगवा ले,
तन्ने जो रंग भावे है,
मंदिर बाहर आ जावे सांवरे,
काहे घबरावे है,
आयो फागण मास रंगीलो,
क्यों तू देर लगावे है,
देख ले प्रेमी जिद पे अड़ा है,
चौखट पे तैयार खड़ा है,
आजा छोड़ सिंहासन को,
काहे नखरो दिखावे हैं
मंदिर बाहर आजा सांवरे,
काहे घबरावे है,
आयो फागण मास रंगीलो,
सोच ले फागुन फिर नहीं आशी,
सुन ले इब तो बात सन्यासी
शिवम सुन ले अर्जी मारी,
तेरो काई जावे है,
मंदिर बाहर आजा सांवरे,
काहे घबरावे हैं,
आयो फागण मास रंगीलो,
क्यों तू देर लगावे है,
भाषा के पारंपारिक धुनों से लेकर सुंदर स्वर से संबंधित मिलते जुलते भजन गाने के बोल हैं, इस गाने में बाबा श्याम जी का वर्णन किया गया है इस बोल में हिंदी भजन/श्याम भजन और अन्य लोकप्रिय भजन के बोल पोस्ट किए जाते हैं, आयो फागण मास रंगीलो क्यों तू देर लगावे हैं लिरिक्स | Aayo Fagun Maas Rangilo Lyrics पढ़ कर आपको आनंद मिला होगा ऐसे ही आनंदमय भजन पढ़ने के लिए इस इस (shribhajanlyrics) वेबसाइट पर विजिट करते रहें। बहुत-बहुत धन्यवाद।
Comments 0
EmoticonEmoticon